शुभमन गिल की वैभव सूर्यवंशी पर की गई किस टिप्पणी को लेकर भड़के अजय जडेजा?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने जीटी के कप्तान शुभमन गिल की आरआर के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर की गई 'यह उसका लकी डे था' वाली टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की है। जडेजा ने कहा, "यह कहना कि यह एक लकी दिन था, यह उस खिलाड़ी (वैभव) को पर्याप्त क्रेडिट ना देने जैसा है।"