शेयर और FD पर भी ले सकते हैं लोन; जाने इनके फायदे और नुकसान
अपने लॉन्ग-टर्म निवेश को तोड़े बिना शेयरों और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर भी लोन ले सकते है। इन एसेट्स की वैल्यू के अनुसार लिमिट तय होती है। एफडी पर 90% और शेयरों पर 60% तक लोन मिल जाता है। शेयर गिरवी रखने पर बाज़ार की गिरावट में नुकसान हो सकता है जबकि एफडी पर लोन सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं।