शेयर बाज़ार में 5 दिन की तेज़ी से ₹32 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
शेयर बाज़ार में पिछले 5 कारोबारी दिनों में आई तेज़ी से सोमवार तक निवेशकों की संपत्ति ₹32 लाख करोड़ बढ़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 5 कारोबारी दिनों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण ₹32,03,295.8 करोड़ बढ़कर ₹4,25,85,629.02 करोड़ हो गया। इन पांच दिनों में बीएसई का सेंसेक्स 5,561.35 अंक या 7.53% चढ़ा है।