शेयर बाज़ार में दिखी 4 साल की सबसे बड़ी सिंगल-डे रैली, 3000 अंक उछला सेंसेक्स

भारत-पाकिस्तान में सीज़फायर होने के बाद सोमवार को शेयर बाज़ार में धुआंधार तेज़ी देखी गई और सेंसेक्स तकरीबन 3000 अंक चढ़कर 82,429.90 पर बंद हुआ। पिछले 4 वर्षों में यह सबसे बड़ी सिंगल-डे रैली है। वहीं, निफ्टी 50 भी 916.70 अंक चढ़कर 24,924.70 पर पहुंच गया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण सोमवार को ₹16 लाख करोड़ बढ़ गया।

Load More