शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनी वर्या क्रिएशंस पर सेबी ने लगाया बैन
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बीएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर लिस्टेड कंपनी वर्या क्रिएशंस को सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। सेबी ने कंपनी पर आईपीओ के ज़रिए जुटाई गई रकम को दूसरी जगह लगाने के चलते यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स ग्रुप के 7 सदस्यों की हिस्सेदारी भी फ्रीज़ कर दी गई है।