शेयर बाज़ार में 'रेयर अर्थ' थीम ने पकड़ी रफ्तार, GMDC व NLC इंडिया ने लगाई 6% तक छलांग

रेयर अर्थ से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीएमडीसी) के शेयरों में करीब 6% की जबकि एनएलसी इंडिया के शेयरों में करीब 5% तक की तेज़ी देखी गई। यह तेज़ी ऐसे समय में आई है जब सरकार देश में रेयर अर्थ के उत्पादन पर फोकस बढ़ा रही है।

Load More