शेयर बाज़ार से भी महंगा है भारत का रियल एस्टेट मार्केट: एक्सपर्ट अश्वथ दामोदरन
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिज़नेस के प्रोफेसर अश्वथ दामोदरन का कहना है कि भारत का शेयर बाज़ार तो महंगा है लेकिन देश का रियल एस्टेट मार्केट इससे भी कहीं अधिक महंगा है। उन्होंने बताया कि बताया कि उन्होंने दुनिया के कई देशों के P/E रेशियो का आकलन किया और पाया कि भारत का P/E रेशियो सबसे ज़्यादा है।