शेयर मार्केट में अभी हीरो बनने का समय नहीं है: इनाम होल्डिंग्स के श्रीधर श्रीराम

इनाम होल्डिंग्स के श्रीधर श्रीराम ने कहा है कि यह मार्केट में हीरो बनने का नहीं, अपनी पूंजी को बचाने का समय है। उन्होंने कहा, "अगर सच में लगे...किसी स्टॉक की कीमत सही लेवल पर है...उस कंपनी की अर्निंग्स आगे अच्छी रहेगी तभी निवेश करें। रिटर्न के पीछे भागने की जगह अपने पैसे को डूबने से बचाने की कोशिश करें।"

Load More