शार्क टैंक की नमिता थापर ने जिस फार्मा कंपनी में लगाया है पैसा, उसके शेयरों में उछाल

स्टार्टअप रिऐलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मा के शेयरों में शुक्रवार को 10% की तेज़ी आई और यह ₹1,284.40 पर कारोबार कर रही है। गौरतलब है कि कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में मज़बूत प्रदर्शन किया है। यह शेयर लगातार दूसरे दिन चढ़ा है और 2-दिनों में 20% की छलांग लगा चुका है।

Load More