शॉर्ट टर्म में मुनाफा पाने के लिए एक्सपर्ट ने दी ये 3 शेयर खरीदने की सलाह

आनंद राठी शेयर ब्रोकर्स के जिगर पटेल ने रूट मोबाइल, स्विगी और बायोकॉन के शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "रूट मोबाइल ने करीब 1-महीने बाद ब्रेकआउट दिया और स्विगी हाल ही में एक गिरावट वाले चैनल से ऊपर निकला है। बायोकॉन हाल में ₹330-345 के संकुचित दायरे से ऊपर निकला है।"

Load More