श्रीनगर के लिए टिकटों को फ्री रद्द करने की अवधि 30 जून तक करें एयरलाइन्स: TAG

गुजरात के टूर ऑपरेटर्स-ट्रैवल एजेंट्स असोसिएशन (टैग) ने विमानन कंपनियों से श्रीनगर के लिए 30 अप्रैल के बजाय 30 जून तक टिकटों को निशुल्क रद्द करने की सुविधा देने की मांग की है। बकौल रिपोर्ट्स, गुजरात के पर्यटकों के लिए कश्मीर सबसे पसंदीदा घरेलू पर्यटन स्थल माना जाता है और यहां 2024 में गुजरात के 5 लाख पर्यटक गए थे।

Load More