श्रीलंका से शादी करने बिहार पहुंचा दूल्हा, हिंदू रीति-रिवाज़ों से की लव मैरिज

श्रीलंका का शख्स अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए मुज़फ्फरपुर (बिहार) पहुंचा जहां धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज़ों के साथ उसकी शादी हुई। मुज़फ्फरपुर की रुचिका (दुल्हन) और श्रीलंका के किसलय एकनायके (दूल्हा) की मुलाकात कोलंबो यूनिवर्सिटी में 2019 में हुई और दोनों में प्यार हो गया। हालांकि, दोनों के परिवार वाले पहले इस शादी के लिए राज़ी नहीं थे।

Load More