श्रद्धा कपूर ने 'स्त्री' के डायरेक्टर के उन्हें 'चुड़ैल' कहने वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में 'स्त्री' फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक के ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पर की गई 'चुड़ैल' वाली टिप्पणी को लेकर श्रद्धा ने एक इवेंट में अमर के सामने प्रतिक्रिया दी है। श्रद्धा ने पत्रकारों से हंसते हुए कहा, "यह बहुत जोक मार रहे हैं न आजकल।" जिस पर अमर ने कान पकड़ते हुए कहा, "मुझे डर लग रहा है।"

Load More