शिवांगी जोशी से ब्रेकअप के बाद ट्रोल हुए कुशाल टंडन, क्रिप्टिक नोट शेयर कर जताई नाराज़गी
टीवी ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी से ब्रेकअप के बाद ट्रोल हुए ऐक्टर कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है। नोट में लिखा है, "नकली होना इतना आम हो गया है कि लोग ईमानदारी से नाराज़ हो जाते हैं।" कुशाल टंडन ने 15 जून को शिवांगी जोशी से ब्रेकअप की घोषणा की थी।