शाहिद कपूर ने इस लग्ज़री ब्रैंड में लगाए पैसे, यहां एक टीशर्ट की कीमत है ₹7499

अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने भारत में शुरू हुए ऐथलीज़र ब्रैंड 'ऐथलेटिफ्रीक' में निवेश किया है। दोनों हाल ही में दिल्ली में 'ऐथलेटिफ्रीक' के पहले स्टोर के लॉन्च पर पहुंचे। इस ब्रैंड की वेबसाइट के मुताबिक, यहां महिलाओं का ब्लेज़र ₹12,999, एक साधारण पोलो शर्ट ₹7,499, और पुरुषों के शॉर्ट्स ₹6,499 में बिक रहे हैं।

Load More