शाहरुख खान की दोस्तों के साथ ट्रेन के सफर की 35 साल पुरानी तस्वीरें आईं सामने
अभिनेता शाहरुख खान के दोस्त अमर तलवार ने उनके साथ ट्रेन के सफर की 35 साल पुरानी ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। अमर ने लिखा, "35 साल पहले की उस ट्रेन यात्रा की और तस्वीरें...दिल्ली से कोलकाता...दिव्या, दीपिका, शाहरुख, संजय, दीपक, ऋतुराज, बेनी और मोहित और कैमरे के पीछे मैं। और बैरी कहां था।"