शाहरुख खान ने एक बार कहा था निर्देशक कहे तो कुएं में भी कूद जाओ: रेणुका शहाणे

ऐक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने एक इंटरव्यू में कहा है, "'सर्कस' (ड्रामा) की शूटिंग के दौरान मैं कुछ दृश्यों को फिल्माने से डरी हुई थी क्योंकि मैं ऊंचाई से घबराती थी।" उन्होंने कहा, "तब शाहरुख खान मेरे पास आकर बोले, 'सुनो, तुम एक ऐक्टर हो...अगर निर्देशक तुमसे कहता है कि यह कुआं है और तुम्हें इसमें कूदना है तो कूद जाओ।"

Load More