शक्ति कपूर ने 35 साल पहले कर दी थी सोने के ₹1 लाख भाव की भविष्यवाणी, वायरल हुआ वीडियो
अभिनेता शक्ति कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह कह रहे हैं, "सोने का भाव बढ़ेगा, ₹5000 तोला, ₹10,000 तोला, ₹50,000 तोला और ₹1,00,000 तोला हो जाएगा।" यह वीडियो शक्ति कपूर की 'गुरु' फिल्म का है जो 1989 में रिलीज़ हुई थी। गौरतलब है, 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव ₹1,01,350/10 ग्राम हो गया है।