शख्स को जाना था कराची, पाकिस्तानी एयरलाइन ने उसे बिना वीज़ा-पासपोर्ट के भेज दिया सऊदी अरब

एक पाकिस्तानी एयरलाइन ने हाल ही में गलती से एक यात्री को लाहौर से कराची के बजाय सऊदी अरब भेज दिया। इसके बाद जेद्दा एयरपोर्ट पर बिना वीज़ा-पासपोर्ट के पहुंचे यात्री को सऊदी आव्रजन अधिकारियों ने डिपोर्ट कर दिया। यात्री ने एयरलाइन पर 'घोर लापरवाही' का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ एक लीगल नोटिस भेजकर मुआवज़े की मांग की है।

Load More