शख्स का दावा- इंडिगो ने उड़ान रद्द करने के बाद वसूले ₹8000, एयरलाइन ने दिया जवाब
X पर एक शख्स ने दावा किया है इंडिगो ने उड़ान रद्द करने के बाद उससे ₹8,111 कैंसलेशन चार्ज वसूला है। उसने रिफंड का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, "यह तो सरासर ठगी है। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण उड़ान रद्द की गई और आप में 80% शुल्क काटने की हिम्मत है।" इसपर एयरलाइन ने कहा, "हमने पूरा रिफंड भेज दिया है।"