शख्स के हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन निकला लंग कैंसर, ऑस्ट्रेलिया में आया दुर्लभ केस

ऑस्ट्रेलिया में एक 55-वर्षीय शख्स के हाथ-पैर की उंगलियों में दर्दनाक और दुर्लभ सूजन के बाद जांच में उसके फेफड़ों में स्कैमस सेल लंग कैंसर का पता चला है। डॉक्टरों ने कहा कि उसकी उंगलियों की हड्डियां कैंसर के ट्यूमर से पूरी तरह से बदल गई थीं। डॉक्टरों ने बताया कि शख्स की बाद में मौत हो गई थी।

Load More