शख्स ने AI की मदद से सोते समय 1,000 नौकरियों के लिए किए आवेदन, एक माह में 50 जगह से आईं कॉल
एक रेडिट यूज़र ने दावा किया है कि उसने एक एआई बॉट बनाया जो खुद नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। शख्स ने बताया कि इस एआई बॉट ने रातभर में 1,000 नौकरियों के लिए आवेदन कर दिया जबकि वह खुद सो रहा था। इसके बाद एक महीने में उसे 50 जगह से इंटरव्यू के लिए कॉल आ गईं।