शख्स ने कहा- ना चाहते हुए भी दुनिया में सबसे ज़्यादा ओवरवर्क करते हैं भारतीय; छिड़ी बहस

यूट्यूबर अक्षत श्रीवास्तव ने कहा है कि भारतीय ना चाहते हुए भी दुनिया में सबसे अधिक ओवरवर्क करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा, "बच्चे आईआईटी के लिए 10-12 घंटे/दिन पढ़ते हैं...वयस्क होने पर...लोग कंपनी के लिए नींद, परिवार और सेहत त्याग देते हैं।" उनके दावे पर बहस छिड़ गई व एक X यूज़र ने कहा, "यहां समस्या मेहनत नहीं...माइंडसेट है।"

Load More