शख्स ने पहन रखी थी चेन, अमेरिका में MRI मशीन में खिंचता चला गया; गंभीर रूप से हुआ घायल

न्यूयॉर्क (अमेरिका) में एक 61-वर्षीय व्यक्ति एमआरआई रूम में चेन पहनकर चला गया जिसके बाद वह मशीन में खिंचता चला गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। एनबीसी 4 न्यूयॉर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मशीन के अंदर मौजूद शक्तिशाली चुंबक ने चेन को खींच लिया था। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि वह स्टाफ का सदस्य था या मरीज़।

Load More