शख्स ने बेंगलुरु नगर निगम को भेजा ₹50 लाख का नोटिस, सड़क को बताया बैक इंजरी का ज़िम्मेदार

बेंगलुरु के शख्स ने शहर की कथित क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण 'शारीरिक पीड़ा और भावनात्मक आघात' के लिए ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका से ₹50 लाख का मुआवज़ा मांगा है। शख्स के मुताबिक, उसे गर्दन और पीठ में गंभीर दर्द के कारण पांच बार ऑर्थोपेडिक्स और चार बार अस्पताल जाना पड़ा। बकौल शख्स, ऐसा उसे झटके लगने के कारण हुआ।

Load More