शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे पतली कार

एक इटैलियन शख्स ने दुनिया की सबसे पतली कार बनाई है। शख्स ने 50 सेंटीमीटर चौड़ी सिंगल-सीटर कार बनाने के लिए फिएट पांडा के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया और इस कार को पांडिनो (इटली) में पांडा रैली में प्रदर्शित किया गया। पांडा नाम की यह कार फिएट मॉडल की फर्स्ट जेनरेशन के आधे से भी कम आकार की है।

Load More