शख्स ने मां के कैंसर के इलाज के पैसों से खेला ऑनलाइन रमी गेम, डांटे जाने पर की खुदकुशी

चेन्नई (तमिलनाडु) में हाल ही में 26-वर्षीय शख्स ने अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए रखे पैसों को ऑनलाइन रमी गेम खेलने में खर्च कर दिया और डांटे जाने के बाद खुदकुशी कर ली। शख्स के पिता की 8 साल पहले मौत हो गई थी और उसे कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन रमी गेम खेलने की लत लगी थी।

Load More