शराब के नशे में शख्स ने ओडिशा में खा लिया ज़िंदा कोबरा, इलाज के बाद सुरक्षित लौटा घर
बलांगीर (ओडिशा) में 50-वर्षीय शख्स शराब के नशे में ज़िंदा कोबरा खा गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने सांप को कई टुकड़ों में काटकर निगल लिया था और शख्स अब इलाज के बाद सुरक्षित घर लौट आया है। हाल ही में यूपी में एक शख्स नशे में ज़िंदा सांप खा गया था।