शरीर पर लाल पेंट और 30,000 क्रिस्टल लगाकर पेरिस फैशन वीक में पहुंचीं गायिका डोजा कैट

अमेरिकी गायिका डोजा कैट हाल ही में पेरिस फैशन वीक में शरीर पर लाल रंग का पेंट और 30,000 क्रिस्टल लगाकर पहुंचीं जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वह लाल रंग का शोल्डरलेस बस्टियर, हाथ से बुनी हुई बीड्स वाली लाल स्कर्ट और लाल बूट्स पहनकर गई थीं। उन्हें यह लुक मेकअप आर्टिस्ट पैट मैक्ग्राथ ने दिया।

Load More