शहीद होने से पहले अग्निवीर बेटे को आखिरी बार गले लगाते माता-पिता का वीडियो आया सामने
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए पंजाब के 20-वर्षीय अग्निवीर आकाशदीप सिंह का उनके माता-पिता से आखिरी मुलाकात का वीडियो सामने आया है। इसमें सड़क किनारे इंतज़ार करते मापा-पिता भागकर एक बस की तरफ जाते हैं और उससे उतरे आकाशदीप को गले लगा लेते हैं। मां बार-बार आकाशदीप को चूमती दिख रही है। इसके बाद आकाशदीप बस में चढ़कर रवाना हो गए।