शहरों का वायु प्रदूषण फेफड़ों के लिए चांद की धूल से भी हैं ज़्यादा खतरनाक: अध्ययन
एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि शहरी वायु प्रदूषण इंसानी फेफड़ों के लिए चंद्रमा की धूल से भी ज़्यादा खतरनाक है। शोध में इंसानी फेफड़ों की कोशिकाओं पर दोनों के असर की तुलना की गई जिसमें पाया गया कि चंद्रमा की धूल मामूली और अस्थायी जलन पैदा करती है जबकि शहरों का प्रदूषण ज़्यादा रासायनिक नुकसान करता है।