शहर और गांव के नाम के पीछे क्यों लिखा होता है 'पुर' या 'बाद'?
‘पुर’ एक प्राचीन संस्कृत शब्द है जिसका उल्लेख ऋग्वेद में भी है। ‘पुर’ का अर्थ शहर/किला होता है इसलिए जगहों का नाम पुर के साथ लिखा जाने लगा। वहीं, ‘(आ)बाद’ एक फारसी शब्द है जिसमें ‘आब’ का मतलब पानी है। इसका इस्तेमाल उस जगह को दर्शाने के लिए होता था जहां खेती भी हो और रहने की स्थिति भी हो।