शादी की प्लानिंग कर रहे कपल के शव बेंगलुरु में बाथरूम में मिले, गीज़र गैस लीक होने की आशंका

बेंगलुरु में एक घर के बाथरूम में एक कपल के शव मिले हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रहे इस कपल की मौत गीज़र से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने के कारण हुई। वहीं, मृतकों की पहचान चंद्रशेखर एम. (30) और सुधारानी बिन्नी (22) के रूप में हुई है।

Load More