शानदार शताब्दी का ईश्वर के चरणों में विराम: मां के निधन के बाद पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन मोदी के निधन के बाद ट्वीट किया, "शानदार शताब्दी का ईश्वर के चरणों में विराम...मां में हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की...जिसमें तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।" पीएम ने लिखा, "उन्होंने कहा था, 'काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से'।"