शायद बाल्की का मतलब ये नहीं था कि अभी रणबीर-आलिया बेस्ट ऐक्टर्स हैं: अनुभव

फिल्म निर्माता आर. बाल्की के 'मुझे रणबीर-आलिया से बेहतर ऐक्टर्स ढूंढकर दो' बयान पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया, "मुझे नहीं लगता कि बाल्की का मतलब यह था कि अभी रणबीर-आलिया सबसे अच्छे ऐक्टर्स हैं...वे नहीं हैं।" उन्होंने लिखा, "दो अच्छे अभिनेताओं को मापने का पैमाना नहीं है...उनका मतलब था कि फिल्मी पृष्ठभूमि के बावजूद वे शानदार ऐक्टर्स हैं।"

Load More