शायद, राहुल ने उनके साथ चाय नहीं पी होगी: खरगे के 'कोई मेरी चाय नहीं पीता' बयान पर बिस्वा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 'कोई मेरी चाय नहीं पीता' बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 'एएनआई' से कहा है, "शायद, राहुल गांधी ने उनके साथ चाय नहीं पी होगी।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस में इंसानों से ज़्यादा कुत्तों की अहमियत होती है। राहुल को उनके साथ चाय पीते हुए तस्वीर ट्वीट करनी चाहिए।"

Load More