शार्दुल ने 'द ओवल' में लगातार तीसरे 50+ स्कोर के साथ की ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय ऑल-राउंडर शार्दुल ठाकुर ने 'द ओवल' में किसी विदेशी बल्लेबाज़ द्वारा लगातार सर्वाधिक 50+ स्कोर दर्ज करने के डॉन ब्रैडमैन और ऐलन बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। शार्दुल ने 'द ओवल' में लगातार तीसरा 50+ स्कोर दर्ज किया। ब्रैडमैन ने 1930 के दशक में और बॉर्डर ने 1980 के दशक में यह उपलब्धि हासिल की थी।