शाहरुख हमारे डॉक्टर और परिवार को द. अफ्रीका ले जाने को तैयार थे: पुजारा की चोट पर उनके पिता

आईपीएल-2009 के दौरान चेतेश्वर पुजारा की हैमस्ट्रिंग (जांघों के पिछले हिस्से की मांसपेशियां) इंजरी को लेकर उनके पिता ने कहा है कि उनकी तत्कालीन आईपीएल टीम 'केकेआर' के सह-मालिक शाहरुख खान ने दक्षिण अफ्रीका में इलाज करवाने पर ज़ोर दिया था। उन्होंने कहा, "शाहरुख ने हमारे फैमिली डॉक्टर...और परिवार के सदस्यों को...विमान से अफ्रीका ले जाने की पेशकश की थी।"

Load More