शिखर धवन ने चेतेश्वर पुजारा को 'नानी ट्रॉफी' कमेंट के साथ किया ट्रोल

क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा द्वारा ईरानी ट्रॉफी की तैयारी का एक वीडियो शेयर किए जाने के बाद शिखर धवन ने उन्हें ट्रोल किया है। पुजारा ने लिखा, "काम पर वापस! ईरानी ट्रॉफी के लिए तैयार हो रहा हूं।" धवन ने कमेंट किया, "भाई...बस कर, युवाओं को भी खेलने दे अब। ईरानी से तेरे लिए नानी ट्रॉफी हो गई है।"

Load More