शिवराज ने बताई MODI की फुल फॉर्म, कहा- मोदी मंत्र प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर 'MODI' की फुल फॉर्म बताई है। उन्होंने कहा, "M मतलब मोटीवेशनल, O मतलब अपॉर्चुनिटी, D मतलब डायनामिक व डेवलपमेंट और I मतलब इंस्पायर व इंडिया है।" उन्होंने आगे कहा कि मोदी नाम का मंत्र प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा है।

Load More