शिवलिंग पर कंडोम वाले पुराने ट्वीट को लेकर बंगाली ऐक्ट्रेस की आलोचना, शिकायत दर्ज
बंगाली अभिनेत्री सायनी घोष का 2015 का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उनकी आलोचना हो रही है। सायनी ने कथित तौर पर शिवलिंग को कंडोम पहनाती एक महिला का चित्र ट्वीट किया था। मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने सायनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसकी कॉपी ट्विटर पर शेयर की है।