शोधकर्ताओं ने 3डी प्रिंट कर बनाई एक बाल की एक-तिहाई मोटाई की चलने वाली नाव

नीदरलैंड्स की लीडन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 30 माइक्रोमीटर (एक बाल की लगभग एक-तिहाई मोटाई के बराबर) के आकार वाली एक छोटी 3डी नाव प्रिंट की है। शोधकर्ताओं ने सर्पिल आकार वाले कण भी प्रिंट किए जो पानी में चलाए जाने पर साथ घूमते हैं। यह 3डी प्रिंटेड नाव, बैक्टीरिया और स्पर्म जैसे माइक्रोस्विमर्स पर शोध का एक हिस्सा है।

Load More