'शोले' में जेलर के लुक के लिए मेकर्स ने मुझे हिटलर की तस्वीरों वाली किताब दी थी: असरानी

दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी ने कहा है कि 'शोले' (1975) में जेलर के लुक की तैयारी के लिए निर्देशक रमेश सिप्पी और लेखक सलीम-जावेद ने उन्हें एक किताब दी थी। बकौल ऐक्टर, द्वितीय विश्व युद्ध पर आधारित उस किताब में जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की 15-20 तस्वीरें थीं। 'शोले' में अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में थे।

Load More