सिंगटेल ने भारती एयरटेल में $1.5 बिलियन में बेची 1.2% हिस्सेदारी, कंपनी के लुढ़के शेयर
सिंगापुर की टेलीकॉम कंपनी सिंगटेल ने भारती एयरटेल में अपनी 1.2% हिस्सेदारी $1.5 बिलियन में बेच दी है। सिंगटेल ने इसे शेयरधारकों के रिटर्न बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा बताया। इस लेनदेन के बाद सिंगटेल की एयरटेल में हिस्सेदारी 28.3% रह गई जिसका मूल्य $35.52 बिलियन है। खबर के बाद भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।