सिंगर अदनान सामी पर लगा तिरंगे के अपमान का आरोप

भारत की नागरिकता लेने वाले गायक अदनान सामी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अपमान का आरोप लगा है। दरअसल, सामी ने X पर इन इयर मॉनिटर्स पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें तिरंगा छपा हुआ है। ऑनलाइन कई यूज़र्स ने कहा कि यह तिरंगे का अपमान है। सामी ने X पर बताया कि ये कस्टमाइज़्ड इन इयर मॉनिटर्स हैं।

Load More