सिंगर फाज़िलपुरिया का दावा- विदेश में बैठे गैंगस्टर ने मांगे ₹5 करोड़, दी जान से मारने की धमकी

सिंगर-रैपर राहुल फाज़िलपुरिया ने 14 जुलाई को अपनी गाड़ी पर हुई फायरिंग को लेकर कहा है कि उन्हें उसी दिन विदेशी नंबर से फोन कर एक गैंगस्टर ने ₹5 करोड़ मांगे और रुपए ना देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। बकौल फाज़िलपुरिया, उनका पैसों को लेकर कोई विवाद नहीं और वह ऐसी धमकियों से नहीं डरेंगे।

Load More