सिंगर बनना चाहता था लेकिन लोगों ने मेरी कॉमेडी को ज़्यादा पसंद किया: सुदेश लाहिड़ी
कॉमेडियन सुदेश लाहिड़ी ने कहा है कि वह शुरू में सिंगर के रूप में पहचान बनाना चाहते थे लेकिन लोगों ने उनकी कॉमेडी को ज़्यादा पसंद किया। उन्होंने कहा, "मैं उस गायक की नकल करता था जिसका गाना मैं गा रहा होता था...मैं लोगों की नकल भी करता था...मुझे एहसास हुआ कि कॉमेडी मज़ेदार है क्योंकि तुरंत प्रतिक्रिया मिलती है।"