सिंगर-रैपर राहुल फाज़िलपुरिया पर हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले शख्स ने दी 'लास्ट वॉर्निंग'

सिंगर-रैपर राहुल फाज़िलपुरिया पर हमले के मामले की ज़िम्मेदारी सुनील सरधानिया नामक शख्स ने ली है। सुनील ने सोशल मीडिया पोस्ट में 'लास्ट वॉर्निंग' देते हुए कहा है, "फाज़िलपुरिया को मारना होता तो उसके ऑफिस के बाहर ही मार दिया जाता...हमें अपने पैसे वापस चाहिए...उसे सेलिब्रिटी बनाने के लिए ₹5 करोड़ लगवा दिए...पिछले 2 साल से फोन नहीं उठा रहा।"

Load More