सिंगल बेडरूम वाले घर में 80 वोटर रह रहे हैं: राहुल गांधी का दावा
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची कहती है कि बेंगलुरु में सिंगल बेडरूम वाले एक घर में 80 वोटर रह रहे हैं। राहुल ने कहा, "अलग-अलग नाम, अलग-अलग परिवार...और जब हम वहां जाते हैं तो हमें बताया जाता है कि यहां 80 लोग नहीं रहते...इन लोगों को कोई नहीं जानता।"