सुंदर पिचाई ने की गूगल में 10% मैनेजमेंट समेत कई पदों पर छंटनी की घोषणा
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की है कि कंपनी अपने मैनेजमेंट, डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट के पदों में 10% कटौती करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने अपनी संरचना को सरल और कुशल बनाने के लिए यह कदम उठाया है। बकौल रिपोर्ट्स, ओपनएआई जैसी कंपनियों से बढ़ती एआई प्रतिस्पर्धा के कारण गूगल कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है।